महराजगंज : मस्तिष्क ज्वर एक भयानक बीमारी है- अधीक्षक

सिंदुरिया,महराजगंज। मिठौरा ब्लाक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा रजत गुप्ता की अध्यक्षता में संचारी रोग और दस्तक अभियान की बाल विकास परियोजना,शिक्षा विभाग की संयुक्त रूप से संचारी रोग,दस्तक अभियान का मंगलवार को एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएचसी मिठौरा के प्रभारी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर एक भयानक बीमारी है, समय से इसका इलाज न हुआ तो जानलेवा हो सकता है। संचारी माह एक अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक संचारी और दस्तक अभियान चलेगा जिसमे सभी जिम्मेदार प्रतिभाग करेंगे। आशा घर घर जाकर संचारी रोग के बारे में ग्रामीणों को जगरुक्त करेंगी।संचारी रोग यानि संक्रामक रोग है जो किसी ना किसी रोगजनित कारकों (रोगाणुओं) जैसे प्रोटोज़ोआ, कवक , जीवाणु,विषाणु इत्यादि के कारण होते है।

संचारी रोग से निपटने के लिए एक दिवसीय बैठक का हुआ आयोजन

बीपीएम नवनीत उपाध्याय ने बताया संक्रामक रोगों में एक शरीर से अन्य शरीर में फैलने की क्षमता होती है। मलेरिया, टायफायड, चेचक, इन्फ्लुएन्जा इत्यादि संक्रामक रोगों के उदाहरण है। जैसे ही बरसात के दिन शुरू होते है या मौसम में परिवर्तन होते है तो अत्यधिक बरसात के कारण जगह जगह पानी भर जाते है जिससे तरह तरह के अनेक नये कीटाणु रुके हुए पानी से पैदा होने लगते है जो अपने साथ अनेक रोगों को भी जन्म देते है, जिसका प्रभाव मानव शरीर पर सबसे ज्यादा पड़ता है।

इस तरह से इन रोगों को मौसमी बीमारी, संक्रामक बीमारी या संचारी रोग कहते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ मिठौरा रजत गुप्ता ने कहा दस्तक,और संचारी रोग अभियान मे किसी प्रकार की ढीलाई बर्दास्त नही की जाएगी।सभी ग्राम सभाओ मे नालियों की नियमित साफ सफाई होनी चाहिए, सड़क के किनारे गंदगी नही होनी चाहिए, झाड़ियों की नियमित कटान कर गांव को स्वच्छ बनाये। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सुरेश चंद्र कन्नौजिया, बीइओ सुधीर कुमार, रविंद्र मिश्रा, शीला शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें