महराजगंज : बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल का नायब तहसीलदार ने किया आकस्मिक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। एस० डी० एम० फरेन्दा के आदेशानुसार’ राम मेडिकल स्टोर लेहरा बाजार मे नायब तहसीलदार ड्रग इंस्पेक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जांच करने पर ऐलोपैटिक, आयुर्वेदिक एवं पशुओं की दवायें बरामद हुई।इस के अलावा मकान के पीछे डेंटल चेयर आदि मिले। कुछ सरकारी दवाएं मिलने पर उसे औषधि निरीक्षक महराजगंज को जांच के लिए भेज दिया गया। नायब तहसीलदार फरेंदा द्वारा द्वारा बिना लाइसेंस चल रही दुकानों के जांच में दवाओं के साथ मकान के पीछे डेंटल चेयर आदि मिली।

कुछ सरकारी दवाओं के मिलने पर दुकान में उपस्थित राम प्रकाश निवासी दुबौलिया ने बताया कि मकान के पीछे के भाग में डा०के पी मिश्र द्वारा डेंटल प्रेक्टिस की जाती है। इस संबन्ध में नायब तहसीलदार फरेंदा ने मकान में ताला लगाकर प्राप्त दवाओं को जांच के लिए महराजगंज भेज दिए हैं। इस संबंध में नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय ने बताया प्राप्त दवा को जांच के लिए भेज दिया गया है।साथ ही आरोपी के विरुद्ध बृजमनगंज थाने में कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें