महाराजगंज : अठारह लाख के हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

महाराजगंज। सोनौली में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे गांव तिलहवा के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक की घेराबंदी कर उसकी तलाशी लिया तो छिपाकर रखा गया। 18 लाख रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर युवक को अपने हिरासत में ले लिया।पुलिस सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक पुलिस और एसएससी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर भारत से नेपाल हेरोइन लेकर जा रहे एक संदिग्ध युवक को संयुक्त टीम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तिलहवा गांव के पास घेराबंदी कर धर-दबोचा, और इसी के साथ ही आरोपियों के पास से हीरोइन बरामद किया।

टीम ने बरामद हुए मादक पदार्थ हीरोइन की तौल कराई तो कुल 18 ग्राम हेरोइन हुआ।बरामद हेरोइन की कीमत संयुक्त टीम ने 18 लाख रुपया आका गया है।मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक ने अपना राकेश मद्धेशिया निवासी गजरजोत सोनौली बताया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि बार्डर से सटे गांव तिलहवा से मादक पदार्थ की तस्करी किए जाने की खबरें आ रही थी। जिसके आधार पर संदिग्धों की जांच पड़ताल किया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक के पास से 18 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन बरामद किया गया । उक्त युवक के विरुद्ध धारा 08/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें