महराजगंज : आवास के नाम पर प्रधान और सचिव पर लगा पैसा मांगने का आरोप

दैनिक भास्कर व्यूरो

सिंदुरिया, महराजगंज। विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मोरवन निवासी एक युवक ने ग्राम प्रधान व सचिव पर आवास के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाते खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। बतातें चले कि प्रधानमंत्री आवास में प्रत्येक ग्राम सभा मे आवास के नाम पर कही ग्राम प्रधान तो कही सचिव के नाम पर या उच्चाधिकारियो के नाम पर धन मांगने का आरोप थमने का नाम नही ले रहा है। इसी तरह का मामला मिठौरा ब्लॉक के ग्राम सभा मोरवन में देखने को मिला है।

पीड़िता ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

ग्राम सभा मोरवन निवासी जितेन्द्र पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारी को एक तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आया था, साथ ही उसका जीओटैग भी कराया गया। उसके बाद प्रधान द्वारा पैसा मांगा गया जिसे हम नही दिए उसको लेकर प्रधान व सचिव द्वारा आवास से नाम काट दिया गया। पीड़िता ने खण्ड विकास अधिकारी से मांग किया है कि इसकी जांच कराकर सम्बंधित के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाए। साथ ही आवास दिलाने का कार्य किया जाए। वहीं इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी रजत गुप्ता ने बताया कि अगर इस तरह की बात है तो मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें