महराजगंज : थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं- थाना प्रभारी

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी गई । जनसुनवाई के दौरान शुक्रवार को जनता दर्शन में फरियादियों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने सभी फरियादियों की समस्याएं प्राथमिकता से सुनी। पीड़ितों से सलीके से बात करते हुए उनके समस्याओं को निस्तारण कराने की पूरी कोशिश की।

जहां की समस्याएं थी, तत्काल टेलीफोन से थानाध्यक्ष व संबंधित पुलिस अधिकारियों से बात कर मामले को तत्काल निपटाने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि छोटे-छोटे मामले को गांव स्तर ही निपटा जाए तो अच्छी बात होगी। छोटे-छोटे मामलों को लेकर विवाद न बढ़े, इसके लिए हर किसी को शालिनता पूर्वक पंचायत के जरिए मामले का निस्तारण करें। इससे जहां विवाद कम होगां। वही फरियादियों की समय भी बचत होगी।

महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनायें

पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई के दौरान तकरीबन चार दर्जन से उपर मामले को निस्तारित किया। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक थाना प्रभारी व उप निरीक्षक समस्याओं को थाना स्तर पर ही निपटाने की पूरी कोशिश करें। थाना दिवस पर महिला डेस्क को और भी प्रभावशाली बनाया जाए। थाना दिवस में आए मामले को समयबद्व, गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।

इस कार्य में लापरवाही किसी कीमत पर क्षम्य नहीं होगी। शिकायती मिल रही है कि समस्याओं के निस्तारण में ढिलाई बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि थाने की पुलिस सायबर अपराधों, आनलाइन ठगी, बैकिंग फ्राड, सोशल मीडिया के द्वारा वर्तमान में घटित होने वाले अपराधों पर विशेष नजर रखे। सड़क दुघर्टनाओं से बचने व सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी देकर बचाव के तरीके बताकर जागरूक करें।

उन्होंने कहा कि वाहन चालान के दौरान ओवर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा हेलमेटल लगाकर ही दो पहिया वाहन से सफर तय करने के लिए पुलिस वाहन चालकों को जागरूक करें। उन्हें यातायात का सही नियम बताकर सड़क पर वाहन चलाने के लिए उत्प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपराध से दूर रहने, किसी भी स्थिति में कानून हो हाथ में न लेने की। उन्होंने कहा कि महराजगंज की पुलिस आप के साथ है। शहर से लेकर गांव के हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर है। लेकिन आप को भी पुलिस का सहयोग करना जरूरी है। गांव में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

आप के सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंचेगी और अपराधियों को दबोच लेगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि खेत-मेड़ को लेकर हो रहे विवाद को सुलह समझौता के आधार पर ही सुलझा लेना चाहिए। आप जो समय और पैसा इन विवादों पर लगाते हैं। वह पैसा और समय से आप अपने बेटों और बेटियों की पढ़ाई में खर्च करें तो, उनकी तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के करीब ग्राम पंचायतों में पांच सौ से उपर चौपाल आयोजित किए गए। जिसमें बहुत से मामले को निस्तारित किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनी और उसका तत्काल निस्तारण किया। कहा कि छोटे-मोटे मामले को थाना दिवस पर निपटाने की कोशिश करें। थाना दिवस पर कानूनगों, लेखपाल सहित राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहते हैं। जमीनी विवाद की समस्या वहीं आसानी से हल हो सकता है। जनसुनवाई के दौरान सीओ, कई थानों के प्रभारी सहित तमाम फरियाद मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना