महराजगंज : संतृप्तिकरण शिविर में 37 किसानों के समस्याओं का निस्तारण

महराजगंज। सदर ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भंडार पर बुधवार को पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए 37 किसानों के समस्याओं का निस्तारण किया गया। इन किसानों का ईकेवाईसी, भूमि अंकन, बैंक से एनपीसीआई आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। राजकीय बीज भंडार के प्रभारी एएआई संजय पटेल ने कहा कि जिन किसानों ने अभी तक अपने पंजीकरण का सत्यापन, ईकेवाईसी और बैंक से एनपीसीआई नही कराया है।

वह तत्काल इन जरूरी कार्यों को पूरा कराएं। इसके बाद ही किसान को पीएम किसान का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसान अपने निकटतम सहज सेवा केन्द्र पर जाएं और वहां इन जरूरी कार्यों को पूरा कराएं। शिविर में टीएटी अभिषेक विश्वकर्मा, एटीएम मारकेन्द्रेश्वर पांडेय, वरिष्ठ लिपिक नटवा असफाक हुसैन के अलावा किसान अंगद सहानी, अरमान अहमद, विजय कुमार चौधरी, सावित्रीदेवी, हसमुद्दीन, भुलई सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें