महाराजगंज : मिठौरा ब्लॉक के छ: ग्राम सभा एसएलडब्ल्यूएम में हुआ चयन

5 हजार आबादी वाली गांवों को किया जाएगा सुसज्जित

सिंदुरिया/महाराजगंज। विकास खण्ड मिठौरा अंतर्गत 6 ग्राम सभाओं को चयन एसएलडब्ल्यूएम  (ठोस एवं तरल आपशिष्ट प्रबंधन ) योजना के तहत किया गया है। जिसमें सरकार के मंशा के अनुरूप स्वच्छता को स्तर को बेहतर बढ़ाना तथा गांवों को खुले में शौच मुक्त कराना है।              

खण्ड विकास अधिकारी रजत गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मिठौरा के 6 गांवों का चयन एसएलडब्ल्यूएम  (ठोस एवं तरल आपशिष्ट प्रबंधन ) योजना के तहत किया गया है। इनमें ग्रामसभा पनेवा – पनेई ,पतरेंगवा , मिठौरा, सिन्दुरिया,खजुरिया व मधुबनी का नाम शामिल है। गांव  चयन करने के दौरान शासन के द्वारा यह निर्देश दिया गया था। कि इस योजना के तहत 5 हजार से ऊपर जनसंख्या वाले गांवों को ही चयनित करना है। इस योजना के तहत सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट व लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तौर पर गांव को साफ व स्वच्छ रखने का कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। इसमें ओडीएफ प्लस ग्राम निर्माण के तहत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।साथ ही गांव में लगे हुए इंडिया मार्का हैंड पंप के सामने ( जो नाली से दूर हैं ) सो फिट बनाया जाएगा। कूड़ा रखने के लिए डंपिंग ग्राउंड सहित तमाम प्रकार के व्यवस्थाओं को किया जाएगा। गांव में बेहतर नाली का निर्माण व गांव में वर्मी कंपोस्ट भी तैयार किए जाने का उचित प्रबंध किया जाएगा। इससे जहां एक तरफ गांव साफ व स्वच्छ दिखेंगे वहीं दूसरी तरफ गांव में विकास के तमाम द्वार खुलेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें