महाराजगंज : खाद की तस्करी करते, दो गिरफ्तार

सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय उर्वरक को नेपाल में तस्करी

खेती के सीजन में खाद की तस्करी शुरू, तस्कर मालामाल

दैनिक भास्कर

ठूठीबारी/महाराजगंज। इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर से सटे बरगदवा पुलिस व 22वी वाहिनी एसएसबी के संयुक्त पेट्रोलिंग टीम ने मुखबिर के सूचना पर यूरिया व डीएपी बरामद कर दो नेपाली कैरियर को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बरगदवा पुलिस व 22वी वाहिनी एसएसबी के संयुक्त टीम बार्डर के समीप पेट्रोलिंग पर थे इसी बीच भारतीय सीमा क्षेत्र से एक मोटर साइकिल व एक स्कूटर पर लदी तीन बोरी यूरिया, दो बोरी डीएपी जो अवैध तस्करी के जरिए नेपाल ले जा रहे थे। जिसे संयुक्त टीम ने घेराबंदी करके उक्त सामान को बरामद कर लिया। पूछताछ पर दोनो आरोपित क्रमशः नीरज कुमार निवासी राजाबारी, नन्हे डफाली निवासी बैरहवा जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल बताया।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि बरामद सामान के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कस्टम अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।बताते चले की इन दिनों में खेती के लिए किसान खाद पर कुछ ज्यादा ही निर्भर रहते है। खेती गृहस्थी का सीजन शुरू होते ही अंतराष्ट्रीय बार्डर से सटे सीमावर्ती इलाकों के बेखौफ तस्कर भारतीय यूरिया, डीएपी व धान के बीज व्यापक को पैमाने पर अवैध तरीके से नेपाल भेज तस्करी करने व मोटा मुनाफा कमाने का परवान चढ़ा गया है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां द्वारा उक्त सामानों के बरामदगी होने से इसकी पुष्टि भी हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें