महराजगंज : तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान का अनशन पुलिस ने चाय पिलाकर तुड़वाया

दैनिक भास्कर व्यूरो

निचलौल, महराजगंज। तीन दिनों से भूख हड़ताल अनशन पर बैठे किसान अनिल जायसवाल का अनशन सोमवार की देर रात ठूठीबारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह यादव ने चाय पिलाकर तुड़वाया। वही इसके पहले करीब दो घंटे तक अधिकारियों के साथ अनशनकारी अनिल जायसवाल के साथ वार्ता चली। वार्ता के क्रम में सहमति बनी की जिन मांगो को लेकर किसान अनिल जायसवाल अनशन पर है उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज कार्रवाई की जाएगी। जिसका पूरा भरोसा दिया गया।

लक्ष्मीपुर खूर्द पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज व सिपाही द्वारा 14 मार्च को लक्ष्मीपुर गांव निवासी अनिल कुमार जायसवाल को निचलौल से दो बोरी खाद लाते समय गांव के दक्षिण भौरहियां पुल पर रोककर अभद्रता किया जिस पर पीड़ित किसान निचलौल क्षेत्राधिकारी, एसपी से मिलकर शिकायती पत्र देकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग किया था घटना के चार दिन बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही होता न देख पीड़ित किसान 18 मार्च को लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया था ।

ठूठीबारी कोतवाल जेपी सिंह यादव ने बताया की सोमवार की देर शाम लक्ष्मीपुर खूर्द भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित किसान अनिल कुमार जायसवाल के पास पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर उच्चाधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के आश्वासन पर पीड़ित ने भूख हड़ताल खत्म कर दिया। पीड़ित किसान अनिल कुमार जायसवाल ने बताया की अगर एक सप्ताह में हमारी मांगे पूरा नहीं हुआ तो सपरिवार एसपी आफिस में आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें