महराजगंज : नई सड़क की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर ग्रामीण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। ठूठीबारी निचलौल मार्ग से लिंक माधवनगर उर्फ तुरकहिया से ग्राम सभा चटिया तक लगभग लाखो के भारी भरकम लागत से सड़क मरम्मत का कार्य सड़क विभाग द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मरम्मत कार्य की जगह नई सड़क और चौड़ीकरण की मांग तेज कर दी है। जिसको लेकर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण बैनर लगा धरना पर बैठ गए है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामसभा तुरकहिया में राजकीय विद्यालय, विद्युत सब स्टेशन सहित फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण मालवाहक वाहनों का आवागमन होता रहता है। साथ ही प्रतिवर्ष बाढ़ के कारण सड़क पानी में डूब जाती है और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाता है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा लाखो के भारी भरकम राशि से उक्त सड़क का लेपन और मरम्मत कार्य को रोककर नई सड़क नवनिर्माण और 2.75 मीटर की जगह चौड़ी सड़क निर्माण कार्य करें। मरम्मत कार्य में भी केवल 2.5 किमी सड़क कार्य प्रस्तावित है, जबकि चटिया तक की दूरी 3.3 किमी है, जिसके कारण 800 मीटर तक दूरी छूट जा रही है।इस बाबत अवर अभियंता महातम सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, ग्रामीणों की मांग को उच्चाधिकारियों से अवगत करा दिया गया है।

धरने के दौरान सतेंद्रनाथ द्विवेदी (राजू बाबू),प्रधान प्रतिनिधि राम शरण गुप्त, सचिंद्रनाथ द्विवेदी (सच्ची बाबू), समाजसेवी हैप्पी नायक,जगनारायन नायक, ओम प्रकाश,बिंदु, राममिलन, अवधेश, अखिलेश, रिंकू, रामकिशन, मनीष, अनिरुद्धसूर्यमन, महेश, भोला, रामकिशुन, शम्भू यादव, अंगद ,घरभरन, जयराम मुख्तार , रामजीव, शिवनारायण, दुर्गा गौड, चहेतू यादव,अजीत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें