महाराजगंज : महिलाएं बनेगी स्वावलंबी, दी गई सिलाई मशीन

महाराजगंज। टेलरिंग शॉप योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय के विकास भवन सभागार में अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवक युवतियों को उद्यमी बनाकर स्वावलंबी बनाए जाने के क्रम में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने बतौर मुख्य अतिथि 30 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ सिलाई मशीन स्टैंड, मोटर, स्टूल ,इलेक्ट्रिक प्रेस, कैंची, इंच पटरी, सिलाई किट वितरित किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि फ्री सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य देश की गरीब और शहरी दोनों क्षेत्रों की उन महिलाओं को सहायता प्रदान करना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए  इस योजना की शुरुआत की जिससे वे अपने हुनर और मेहनत से  अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती हैं । इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वस्त्र उद्योग में आगे बढ़ाना है क्योंकि भविष्य में वस्त्र उद्योग में वस्तुओं के निर्माण के लिए कामगारों की बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ने वाली है। इसलिए इस योजना का मुख्य फोकस महिला कामगारों पर ही है। इसके पूर्व विधायक को बुके देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक राज करन पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी डी सी त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी शफी आलम, सहायक प्रबंधक अनुगम राजेश कुमार, सहायक लेखाकार शैलेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान अजय पटेल, संजीव शुक्ला, राकेश अग्रहरी के अलावा लाभार्थी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें