
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशों को चरितार्थ किया गया उनके ही पूर्व पीआरओ रहे वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक रवि कुमार सिंह ने जिन्होने पुलिस ऑफिस जाते समय थाना कोतवाली महोबा क्षेत्र अन्तर्गत आल्हा चौक के पास देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति जो कि ठेले पर कुछ बण्डल लिये जा रहे थे किन्तु संतुलन बिगडने के कारण ठेले पर रखे हुये बण्डल नीचे गिर गये, गिरे हुये बण्डल को बहुत कोशिश के बाद भी बुजुर्ग व्यक्ति वापस नहीं रख पा रहे थे।
https://youtu.be/g9-Z8Y3Te1c
उनकी इस परेशानी पर जैसे ही उपनिरीक्षक की नजर गयी उन्होने तुरन्त ही अपनी बाइक रोंककर मदद के लिये आगे बढे व गिरे हुये बण्डलों को रोड के किनारे रखवाने में उनकी मदद करने लगे किन्तु वजन अत्यधिक होने व उनके पैर में चोट होने के कारण अकेले यह कार्य नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में इनके द्वारा दूर खडे ट्रैफिक कर्मचारी को आवाज देकर बुलाया और फिर दोनों ने मिलकर बृद्ध व्यक्ति की मदद करते हुये बण्डल सुरक्षित वापस ठेले पर रख दिये जिससे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान वापस आयी, बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस के जज्बे को सलाम करते हुये पुलिस कर्मियों का ह्दयतल से धन्यवाद दिया।