मैनपुरी: पूरी संवेदनशीलता के साथ कैंडिडेट सेटिंग का कार्य करें तैनात- जिला निर्वाचन अधिकारी

मैनपुरी। लोकसभा उप निर्वाचन-2022 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र माहौल में संपन्न कराने हेतु दि. 24 नवंबर से तहसील सदर में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट वेयरहाउस में निरंतर संचालित ईवीएम मशीनों में कैंडिडेट सेटिंग के कार्य का आज तीसरे दिन भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कमिशनिंग के कार्य में लगे कार्मिकों से कहा कि पूरी संवेदनशीलता के साथ कैंडिडेट सेटिंग का कार्य करें, एक भी कर्मी की थोड़ी सी लापरवाही के कारण मतदान प्रक्रिया बाधित हो सकती है, इसलिए सभी कर्मी इस कार्य के महत्व को समझें और बेहद गंभीर रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो।

उन्होने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि कैडिंडेट सेटिंग का कार्य अपनी उपस्थिति में पूरी गंभीरता से संपादित करायें, जो भी कार्मिक कमीशनिंग के कार्य में लगे हैं, वह संवेदनशील रहकर अपने दायित्वों को अंजाम दें, कमीशनिंग का कार्य पूर्ण होने तक सभी कार्मिक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से पूर्व वेयर हाउस पहुंचे और रात्रि 09 बजे तक उपस्थित रहकर कार्य करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी, 110-करहल को आदेशित करते हुए कहा कि कमीशनिंग के कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये, पूरी प्रक्रिया की निरंतर वीडियोग्राफी करायी जाए। उन्होने कहा कि कमीशनिंग के कार्य को गति प्रदान कर तत्काल पूर्ण कराया जाये ताकि विधान सभावार ईवीएम मतदान प्रक्रिया के लिए समय से तैयार हों।

उन्होने कहा कि कमीशनिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत ईवीएम दि. 03 दिसंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में भेजी जाएंगी, जहां विधान सभावार बने स्टाॅगरूम में रखकर उन्हें सील किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा उप निर्वाचन-2022 के उम्मीदवारों, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा है कि कमीशनिंग के कार्य के साथ-साथ ईवीएम के मूवमेंट के समय अपने स्तर से तैनात किए गए लोगों को मौके पर मौजूद रहने हेतु निर्देशित करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र सहित समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें