शराब माफियाओं पर मैनपुरी पुलिस का लगातार चल रहा चाबुक

  • पुलिस की छापा मार कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कम्प

भोगांव/मैनपुरी। पंचायत चुनाव के वोटरों को लुभाने के लिए शराब का प्रयोग न हो पाए इसके लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशन में पुलिस बेहतर प्रयास कर रही है। पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस शराब माफियाओं के पीछे पड़ चुकी है, आये दिन छापा मारकर अवैध शराब एंव शराब बनाने के उपकरण बरामद कर शराब माफियाओं को जेल भेजा जा रहा है। जिससे शराब माफियाओं मंे हडकम्प तो मचा हुआ है, लेकिन शराब माफिया पुलिस से दो कदम आगे निकलते हुये नये स्थानों पर शराब का उत्पादन करने लग जाते हंै। पुलिस की कार्यवाही से शराब माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बनी हुई है।

गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज उदल सिंह ने नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर अवैध देशी शराब की ग्राम अचंलो मंे आपूर्ति करने जा रहे दो युवकों को धर दबोचा। उनके कब्जे से 20-20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की है। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम व पता शानू पुत्र जोगेन्द्र, शनि पुत्र श्रीकृष्ण निवासी गिहार कालौनी भोगांव बताया है। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

एलाऊ पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक को दबोचा
मैनपुरी। थाना एलाऊ पुलिस ने जहरीली कच्ची शराब को बना रहे एक व्यक्ति को जहरीली कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना एलाऊ के उपनिरीक्षक रिंकेश शर्मा ने पुलिसबल के साथ मुखबिर की सूचना पर दविश देकर पढीना ईशन नदी पुल के किनारे छापा मारकर अभय कुमार पुत्र सोभरन सिंह निवासी गिहार कालोनी थाना भोगांव को यूरिया मिलाकर जहरीली कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 40 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की है तथा शराब को जहरीली करने में प्रयोग लाने वाली डेढ़ किलो यूरिया बरामद की है।

औंछा पुलिस ने भी पकड़ी 74 क्वाटर अवैध देशी शराब
मैनपुरी। थाना औंछा पुलिस उपनिरीक्षक मनोज पौनिया ने चैकिंग के दौरान एक संग्दिध व्यक्ति को जो प्लास्टिक के कट्टे को कंधे पर लाद कर न0 भजन की तरफ जा रहा था। पुलिस द्वारा रोकने पर वो व्यक्ति भागने लगा तो पुलिस ने उसे दौडकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके बैग से 74 क्वाटर अवैध देशी शराब के पाये गये। पकड़े गये युवक ने अपना नाम विपिन पुत्र महेश चन्द्र निवासी न0भजन बताया है। आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें