मैनपुरी- मैनपुरी थाना कोतवाली के अंर्तगत हुये सर्वेश हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एसपी अजय कुमार पांडेय लगातार प्रयासरत हैं। ऐसी कड़ीं में सर्वेश हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों राजन सक्सेना व तनु सक्सेना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें पकड़ने के लिए जी जान से लगी हुई है।
इन दोनों हत्यारों पर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा 20 – 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अगर कोई इन आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी देता है या इत्तेफाक से पुलिस टीम के द्वारा मुठभेड़ के दौरान यह हत्यारे मारे जाते हैं या घायल होते हैं तो जांच के उपरांत टीम को 20- 20 हजार का नगद इनाम दिया जाएगा जल्द ही ये हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट