उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में खराब मौसम के बीच सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक छोटा एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिर गया। इसमें दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों पैराशूट से कूद गए थे। लेकिन, एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा लापता बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची है।
400 मीटर दूरी पर खेत में मिला पायलट का शव
यह हादसा सरायमीर थाना क्षेत्र के मनजीत पट्टी कुसहां में हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब 11:20 बजे एक एयरक्राफ्ट आसमान से लड़खड़ाते हुए खेत में गिरा। उसमें आग लगी थी। धुआं निकल रहा था। तभी धमाके के साथ एयरक्राफ्ट नीचे आकर खेत में गिरा।
हादसे के बाद दो लोग पैराशूट से कूदे थे। इसमें पायलट का शव मलबे में तब्दील हो चुके एयरक्राफ्ट से 400 मीटर की दूरी पर खेत में मिला है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।