जयपुर । राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम उस समय हडकंप मच गया जब मूर्ति विसर्जन के दौरान छह युवकों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक का पैर फिसला था, जिसे बचाने के लिए एक-एक कर पांच और युवक पानी में उतरे और सभी डूब गए। सूचना मिलने पर पुलिस सहित गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद एक-एक कर सभी के शवों को बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के मुताबिक मामला अजमेर जिले के नसीराबाद स्थित नांदला इलाके का है। जहां बुधवार शाम मूर्ति विसर्जन के लिए नंदा जी की ढाणी से पच्चीस लोग नांदला के पास पानी से भरे गड्ढे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने माता की मूर्ति का विसर्जन के लिए पानी के बीच मूर्ति को धकेलने की कोशिश में एक युवक का पैर फिसल गया था। इसी दौरान गहरे पानी में पहुंच गया,जिसे बचाने के चक्कर में पांच और पानी में उतर गए। पानी में डूबने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम एवं ग्रामीणों ने सभी को पानी से बाहर निकाल कर नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने नांदला-नंदाजी की ढाणी निवासी पवन पुत्र मोहन रेगर (35), राहुल पुत्र छीतरमल मेघवंशी (25), राहुल पुत्र कैलाश रेगर (25), गाड़ी मोहल्ला, नसीराबाद सिटी निवासी लकी पुत्र शंकर बैरवा (20), गजेन्द्र पुत्र बाबूलाल रेगर (25) और शंकर पुत्र बाबूलाल (25) को मृत घोषित कर दिया।