यूपी के एटा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल गिरने से 2 की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के एटा में जिला मुख्यालय (Etah Accident) से लगभग 10 किमी दूर हाइवे पर निर्माणाधीन पुल (Bridge in Etah) के चार गार्डर शाम को अचानक भरभरा कर गिर गए। इससे निर्माण कार्य में लगी एक हाइड्रा मशीन और एक पिकअप सहित चार वाहन दब गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान यहां दबे मैक्स पिकअप से दो शवों को निकाला गया है। अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।

…और हो गया यह हादसा

थाना मलावन क्षेत्र के गांव छछैना में निर्माणाधीन हाइवे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। शुक्रवार की शाम पुल के पास हाइड्रा मशीन से सामान रखा जा रहा था कि अचानक चार गार्डर नीचे गिर गए।

इतने लोगों के फंसे होने की आशंका

इन गार्डरों की नीचे तीन वाहन दब गए। इसमें एक पिकअप, पुल पर काम करने वाली मशीन और एक बाइक बताई जा रही है। पिकअप में भूसा भी था। उसमें तीन लोगों के होने की आशंका है। गार्डरों के वजन से पिकअप और हाइड्रा मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आगरा रिफर किए गए घायल मजदूर

हाइड्रा के चालक मनवीर ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के दौरान उसके पैर में चोट आई है। वहीं, दो मजदूर सतेंद्र और नरेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से आगरा रिफर कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें