छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा :  एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक बड़ी खबर आ रही है जहा एसयूवी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया, बताते चले  डोंगरगढ़ से देवी दर्शन कर लौट रहे एक परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन की खबर है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. दूसरी तरफ, शनिवार को गुरुग्राम के आर्केडिया मार्केट में सिक्योरिटी गार्ड की गोली से घायल हुईं सेशन जज की पत्नी की इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई. उनके बेटे ध्रुव की हालत गंभीर बनी हुई है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक जब स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के चालक ने एक दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की तो इसी दौरान यहां से करीब 55 किलोमीटर दूर सोमनी गांव के पास उसकी सीधी टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक से हो गई। अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने स्थानीय अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने एक घायल बच्चे को राजनांदगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया जबकि तीन अन्य घायलों को भिलाई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दुर्ग जिले के भिलाई के रहने वाले थे। अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है जो दुर्घटना के बाद अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

राजनांदगांव-दुर्ग चार लेन रोड मुंबई- कोलकाता को वाया रायपुर और नागपुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है। दुर्ग में अंजोरा गांव बाईपास और राजनांदगांव शहर के बीच सड़क एक तरफ से नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान बंद कर दी जाती है ताकि मां बमलेश्वरी मंदिर के लिये पैदल जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

इससे पहले छत्तीसगढ़ में ही भीषण हादसा हुआ। दुर्ग जिले में सरकारी कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड के भिलाई प्लांट में मंगलवार को ब्लास्ट हुआ था जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी और 14 अन्य घायल हुए थे। बाद में अस्पताल में दो और ने दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने प्लांट के सीईओ एम. रवि को हटा दिया तथा दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें