भास्कर समाचार सेवा।
हापुड़। युवकों को चलती कार की डिग्गी पर बैठकर यात्रा करना और बाईक पर रील बनाना भारी पड़ गया।इन हुड़दंगियों का जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यातायात पुलिस ने कार्यवाही करने में टाईम नही लगया।हापुड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।जिसमे एक युवक चलती कार की पिछे वाली डिग्गी पर बैठकर यात्रा करता हुआ रील बनवा रहा है।और उसके पीछे बाईक पर सवार होकर दो युवक रील बनाते नजर आ रहें है।जैसे ही इसकी भनक हापुड़ यातायात पुलिस को लगी तो फिर क्या था।हुड़दंगियों को सबक सिखाने के लिए यातायात पुलिस ने कार का 9 हजार रुपये व बाईक का 17 हजार रुपये का कुल दोनों वाहनों का 26 हजार का चालान कर डाला।लोगों की जान माल की सुरक्षा को लेकर हापुड़ पुलिस लगातार वाहन सवार लोगों से अपील करती आ रही है।कि चलती कार या बाईक पर स्टंट ना करें और ना ही रील बनाएं।ये चालक व सड़क पर चलने वाले वाहन व लोगों के लिए नुकसानदायक है।लेकिन फिर भी अपनी मस्ती में चूर हुड़दंगियों की समझ मे नहीं आ रहा है।ये लोग रील बनाते समय आम जनमानस की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।जिसको लेकर हापुड़ पुलिस लगातार चालान की कार्यवाही कर रही है।हापुड़ यातायात प्रभारी उपदेश कुमार का कहना है यदि कोई भी चलती कार,बाईक या कोई भी वाहन द्वारा सड़क पर हुड़दंग या स्टंट करते या रील बनाते पाया जाता है तो चालान की कार्यवाही की जाएगी।