ED कार्रवाई से नाराज मल्लिकार्जुन, बोले- कांग्रेस नेताओं को BJP डराना चाहती है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार 28 अक्टूबर को विपक्षी पार्टियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

खड़गे ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- हम 50 सालों से राजनीति में हैं। इससे पहले चुनाव के दौरान ED के छापे कभी नहीं पड़े। कांग्रेस के नेताओं को भाजपा डराना-झुकाना चाहती है। हम डरेंगे नहीं, बल्कि मुकाबला करेंगे। भाजपा हमेशा ऐसा करती है। वो जो कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है। एक दिन भाजपा उन्हें भी झेलना पड़ेगा।

राजस्थान में कांग्रेस का चुनाव बिगाड़ना चाहती है भाजपा

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राजस्थान में भाजपा सीएम अशोक गहलोत का चुनाव खराब करना चाहती है। दरअसल, 26 अक्टूबर को ED ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित घरों पर रेड की थी।

फिर सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) केस में समन भेजा। 27 अक्टूबर को अशोक गहलोत ने ED की कार्रवाई को गुंडागर्दी बताया था। उन्होंने कहा- भाजपा ने जांच एजेंसियों के जरिए देश में आतंक फैला रखा है।

ममता ने पूछा- भाजपा नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करती सरकार

दूसरी तरफ, 27 अक्टूबर को ED ने राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार किया। इस पर CM ममता बनर्जी ने कहा- भाजपा गंदा राजनीतिक खेल खेल रही है। चुनाव से पहले देशभर में विपक्षी नेताओं पर ED की छापामार कार्रवाई क्या दर्शाती है?

ममता ने भाजपा से सवाल पूछा- क्या किसी भाजपा नेता के घर भी ED की छापेमारी हुई है? भाजपा कहती है कि वह सबका साथ, सबका विकास चाहती है। हकीकत में इसका मतलब सबका साथ, सबका सत्यनाश है। ED जांच और छापेमारी के नाम पर लोगों पर अत्याचार कर रही है। अंग्रेजों की तरह भाजपा उन सभी पर अत्याचार कर रही है, जो उसके खिलाफ हैं।

महुआ मोइत्रा 2 नवंबर को पेश हों-एथिक्स कमेटी का अल्टीमेटम

संसद में सवाल के बदले पैसे (कैश फॉर क्वेरी) मामले में फंसी TMC सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने पेश होने के लिए तारीख दे दी है। शनिवार 28 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर को ही पेश होने को कहा है। कमेटी ने ये भी कहा कि इस तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा।

बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक गिरफ्तार, कोर्ट में बेहोश हुए:6 नवंबर तक ED की रिमांड पर भेजा गया, राशन घोटाले के हैं आरोपी

एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया। ED की टीम गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब मलिक के घर पहुंची थी। 20 घंटे तक ED ने मलिक के घर और अन्य 7 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें