बीरभूम हिंसा मामले की CBI जांच से नाराज ममता बनर्जी, अब BJP नेताओं से मांग रही मदद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से केंद्र सरकर पर केंद्रीय एजेंसियों पर गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। इस दिशा में आगे की रणनीति तय करने के लिए ममता बनर्जी ने गैर भाजपाई नेताओं से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ खड़े होने के लिए कई राज्य के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखा है और एक बैठक बुलाई है।

बीरभूम हिंसा की आलोचनाओं से घिरी ममता बनर्जी

वर्तमान में ममता बनर्जी बीरभूम में हुई हिंसा के कारण आलोचनाओं से घिरी हुई हैं। बीरभूम में हुई हिंसा की सीबीआई जांच शुरू होने वाली है। इस मामले को सीबीआई ने दर्ज भी कर लिया है जिसमें TMC नेताओं की जांच भी होगी। ममता बनर्जी सीबीआई के इस स्टैन्ड से काफी चिढ़ गई हैं और केंद्र सरकार पर हमला भी बोला था।

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा…

ममता बनर्जी ने इस पत्र में लिखा है कि “लोकतंत्र पर बीजेपी के द्वारा सीधा हमला हो रहा है, मैं इसे लेकर चिंता जाहिर कर लिख रही हूँ। केंद्रीय एजेंसियों जैसे- CBI, सेंट्रल विजिलेंस कमिशन, ED और इनकम टैक्स का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है।”

बीजेपी पर संघीय ढांचे को अस्थिर का ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने आगे लिखा, विपकाशी दल के तौर पर हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है कि इस सरकार को उसके कामों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए। मैं सभी से एक जगह पर सुविधा के अनुसार, मीटिंग के लिए एक साथ आने की अपील करती हूं ताकि आगे की रणनीति पर काम करने के लिए विचार किया जा सके।’ ममता बनर्जी ने इस पत्र में बीजेपी पर संघीय ढांचे को अस्थिर करने का आरोप भी लगाया है।

बता दें कि ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी और टीएमसी के कई अन्य नेताओं के खिलाफ भी केंद्रीय एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं। इस कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने केंद्र पर हमला बोला था। कई अवसरों पर ममता बनर्जी बीजेपी पर आरोप लगा चुकी हैं और केंद्र एजेंसियों द्वारा लिए जा रहे एक्शन का भी विरोध करती रहीं हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें