शासन के निर्देशानुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूड़ासपारा में प्रबंध समिति का किया गया पुनर्गठन

फखरपुर/बहराइच। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुडा़सपारा में शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में विद्यालय प्रबंध समिति के पुनर्गठन हेतु एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाफ , विद्यालय  में अध्ययनरत अभिभावक व पदेन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक व विद्यालय के सहायक अध्यापक मोहम्मद बिलाल अंसारी ने शासनादेश के अनुपालन में वर्तमान में कार्यरत विद्यालय प्रबंध समिति के पुनर्गठन के बारे में सभी को अवगत कराया।

विद्यालय में अध्ययनरत अभिभावकों में से 11 अभिभावकों को खुली बैठक के द्वारा चुना जाना है जिसमें 50% महिलाएं और 50% पुरुष रहेंगे। शासनादेशानुसार आरक्षण निर्धारित किया जाएगा सभी जाति वर्ग के सदस्यों का चुना जाना है। इसी क्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में  हाजी अली अहमद, उपाध्यक्ष  अनीता देवी एवं अन्य सदस्यों में सायरा बानो , सरिता, शाहीन बेगम ,  वजहुल कमर, जाबिर , मुमताज अहमद, मुरारीलाल, भगवानदीन ,मोहम्मद लतीफ का चयन सर्वसम्मति से किया गया। सदस्य सचिव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मालती विश्वकर्मा द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यों, दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण विद्यालयों के बंद होने की स्थिति में शासन द्वारा ई-पाठशाला के संबंध में सभी अभिभावकों से निवेदन किया गया कि वह अपने बच्चों को ई-पाठशाला के द्वारा दिए गए ई कांटेक्ट के द्वारा पढ़ाई करने हेतु प्रेरित करें।


शिक्षक इमरान खां द्वारा ई-पाठशाला फेस -2 के विभिन्न प्लेटफार्म से सभी को अवगत कराया गया जिसमें दूरदर्शन व  रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई । बच्चों के मोबाइल में रीड लॉन्ग व दीक्षा ऐप के बारे में के बारे में बताया गया।


बैठक में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया गया।
बैठक में अभिभावक मोहम्मद सलमान,अमीरुन्निसा, शहनाज बेगम,फैसल, शरीफ, नूर जहां, उस्मान,  मोहम्मद रफीक, मुरारी लाल आदि उपस्थित रहे।