हापुड़ में प्रबन्ध निदेशक ने किया औचक निरीक्षण

कार्यालय, कैश काउन्टरों एवं बिजलीघर यार्ड को स्वच्छ रखने के दिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी ने गुरुवार को 33/11 केवी कैली बिजलीघर 132 केवी हापुड़ स्थित 33/11 केवी धीरखेड़ा बिजलीघर और खण्डीय कार्यालय हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। विद्युत आपूर्ति, राजस्व वसूली, कैश काउन्टर, बिजलीघर यार्ड का जायजा लिया। प्रबंध निदेशक ने कैश काउन्टर पर उपभोक्ताओं से वार्तालाप किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कैश काउन्टर प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक खोले जाए, जिससे उपभोक्ता बिजली का बिल आसानी से जमा करा सके। खण्डीय कार्यालय हापुड़ का निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्होंने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यालय, कैश काउन्टरों एवं बिजलीघर यार्ड को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी नलकूप संयोजनों पर मीटर लगाने के कार्यों में तेजी लायी जाए तथा मीटर रीडरों द्वारा उपभोक्ताओं को समय से व सही बिल दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।

कार्यालय दस्तावेजों का किया निरीक्षण
प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों से बकाएदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली पर की गयी कार्यवाही की विवेचना की। उन्होंने कहा, उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए। मौके पर उन्होंने कार्यालय दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया। लॉगबुक पंजिका में ब्रेकडाउन व शटडाउन और उनके अटेन्ड करने का समय इंगित करने हेतु निर्देशित किया।

समय-समय पर कराए परिवर्तकों का मेन्टिनेन्स
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर परिवर्तकों की मेन्टिनेन्स कराया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि परिवर्तकों को बार-बार क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। निरीक्षण के दौरान मिथिलेश कुमार गुप्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं स्टाफ आफिसर उपस्थित रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें