मंडलायुक्त ने कछपुरा में गांव में कराए जा रहे विकास कार्योंं की ली जानकारियाँ

मैनपुरी – आयुक्त आगरा मंडल आगरा, जनपद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने पूर्व प्राथमिक विद्यालय कछपुरा में गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों, घर-घर सर्वे कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए गए कार्यों, संचारी रोग की रोकथाम हेतु की गयी कार्यवाही की समीक्षा के दौरान आंगनवाडी कार्यकत्री, आशा से कहा कि वह घर-घर सर्वे के दौरान इंफ्रारेड थर्मोमीटर से प्रत्येक व्यक्ति का तापमान लंे, पल्स ऑक्सीमीटर से भी जांच करें और उसका पूरा विवरण पंजिका में अंकित करें, इस कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु घर-घर सर्वे के दौरान के घर के प्रत्येक व्यक्ति की थर्मामीटर से तापमान चेक किया जाये, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, गांव में नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव, जल निकासी हेतु नालियों का निर्माण कराया जाए, निगरानी समिति सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
       मंडलायुक्त ने कहा कि गांव में मनरेगा के अंतर्गत कार्य संचालित रहे ताकि मनरेगा जॉब कार्डधारकों, बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके, जानकारी करने पर पाया कि गांव में 59 प्रवासी मजदूर लाॅकडाउन के दौरान आये हैं, सभी को राशन किट, शासन की योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होने समीक्षा के दौरान पाया कि गांव में 335 जाॅब कार्ड धारक है, चालू वित्तीय वर्ष 2020- 21 में 10.15 लाख का लेवर बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें 16 कार्य कराये गये हैं, गांव में मनरेगा के अन्तर्गत वृक्षारोपण, कम्पोस्ट खाद के गड्ढों का कार्य कराया गया है, इस पर उन्होने मौके पर उप निदेशक सांख्यिकी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर मनरेगा से कराये गये कार्यों, संचारी रोगों की रोकथाम हेतु की गयी कार्यवाही, घर-घर सर्वे कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, नोडल अधिकारी ईश्वर चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. पांडेय आदि उपस्थित रहे।