मंजू पारीक ने जीता इनरव्हील जिला एडिटर का चुनाव

भास्कर समाचार सेवा

वृन्दावन। इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की ओरछा मध्य प्रदेश में आयोजित कान्फ्रेंस स्वयंप्रभा में डिस्ट्रिक्ट एडीटर का प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव इनरव्हील क्लब वृन्दावन की चार्टर सेक्रेटरी रही श्रीमती मंजू पारीक ने बडे अंतर से जीता। इनरव्हील क्लब महिलाओं की एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जो कि पीडित मानवता की सेवा और आपसी भाईचारे को समर्पित है। दो दिवसीय कार्यक्रम स्वयंप्रभा में इनरव्हील क्लब की एसोसिएशन प्रेसीडेंट श्री मति प्रीति गुगनानी, एसोसिएशन वाईस प्रेसीडेंट श्री मति सुनीता जैन, नेशनल मीडिया मैनेजर श्री मति सोनल बंसल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इससे पूर्व इनरव्हील क्लब की एसोसिएशन प्रेसीडेंट प्रीति गुगनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे अन्तर्राष्ट्रीय इनरव्हील संगठन में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311, जोकि कानपुर से लेकर बरेली, हरदोई, उरई, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, आगरा, अलीगढ़, रामपुर, काशीपुर एवं नैनीताल क्षेत्र को शामिल करते हुए इनरव्हील का सबसे बडा डिस्ट्रिक्ट है जिसके कारण इसके सदस्यों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हो जाती है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल करें। पेपर का इस्तेमाल कम करें अधिक से अधिक डिजिटल प्रारूप का प्रयोग करें। अगले वर्ष होने वाले चुनावों का आयोजन डिजिटली कराने का आव्हान किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए इनरव्हील को लगातार अपनी सदस्य संख्या एवं गतिविधि को बढाने का प्रयास करना चाहिए। डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन मति नीलू सिंह ढाकरे, एसी मैम्बर रेनू अग्रवाल ,  डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मनीषा बाजपेयी, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरार ज्योति मित्तल , डिस्ट्रिक्ट आईएसओ डॉ नीलू मिश्रा एवं डिस्ट्रिक्ट एडीटर आरती महरोत्रा ने चुनाव प्रक्रिया को पीडीसी उदिता शर्मा, दिव्या लहरी, लता गोयल, मंजू जैन, शालिनी खन्ना, सुमन खन्ना की देखरेख में पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ वृन्दावन की अध्यक्षा वर्षा शर्मा, सचिव सोनिया पीहू दास, जेडपीसी गुंजन चौधरी, पूर्व अध्यक्षा अनुपमा सिंह, नीलम गोस्वामी, सुलेखा बंसल, श्रृष्टि शर्मा सहित इनरव्हील क्लब वृन्दावन दिव्यशक्ति की अध्यक्षा मीना गुप्ता, सचिव संध्या शर्मा, खुशबू, भारती आदि ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें