भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। गुरुवार को नवीन मण्डी स्थित आवास पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह के पिता वरिष्ठ समाज सेवी स्व. टीकम सिंह की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान उनके पुत्र पदम सिंह, लक्ष्मण सिंह और सतवीर सिंह ने अपने पिता स्व. टीकम सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर आर्शीवाद लिया। स्व. टीकम सिंह ने राजनिति क्षेत्र में ही नहीं समाज में भी अपना छाप छोड़ गये हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता योगेश वर्मा, श्रीपाल सिंह, योगेंद्र धनोरा, बबली केन, दिनेश कुमार, संजय यादव, शालू जोहरी, देवेन्द्र जाखड़, बिलाल एडवोकेट, आदेश कुमार गुड्डू, सुशील आजाद, अनुज सिंह, राहुल अशोक यादव, हितेष मोदी, सुनील कुमार, ललित यादव, रेशमा, अंजू सिंह संजय गहलौत, नाजिम सैफी, मोहमद आमिर, अयूब सिद्दीकी, दिनेश गुप्ता, संजीव चौधरी, आदि लोग उपस्थित थे।