वेव सिटी कार्यालय में पांचवें गुरु अर्जुन देव का मनाया गया शहीदी दिवस

मैनेजिंग डायरेक्टर ने भंडारे का सुभारम्भ कर प्रसाद किया वितरण

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। नेशनल हाईवे 9 पर स्थित वेवसिटी कार्यालय में गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस के रूप में मनाते हुए भंडारे का आयोजन कर अरदास की है। सिखों के पांचवें गुरु श्रीगुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व मनाया गया। शहीदी पर्व को मनाने के लिए अरदास हुआ। अरदास की समाप्ति के बाद लंगर का आयोजन हुआ। इस मामले में वेव सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर गिन्नी चड्ढा ने कहा कि दिव्य आत्माओं के शरीर में परमेश्वर की दिव्य ज्योति हमेशा प्रकाशमान रहती है। इतनी शक्ति आ जाती है कि कभी मृत्यु से भय नहीं लगता है। गुरु अर्जुन देव भी ऐसी हस्तियों में आते हैं, जिन्होंने मुगल शासक जहांगीर के अन्याय के विरोध, धर्म एवं आस्था के मूल्यांकन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। भारतीय समाज जहांगीर की धर्मांध नीतियों से त्रस्त था। ऐसे समय गुरु की गुरुवाणी व तेजस्वी व्यक्तित्व से समाज के अंदर एक नई प्रेरणा और विश्वास पैदा हो रहा था। जो कि जहांगीर को सहन नहीं हो रहा था। अंत में गुरु को गरम तवे पर बैठा कर गरम रेत डाल कर शहीद कर दिया गया। उन्होंने गुरुग्रंथ साहब का संपादन किया। गुरु साहब ने लाखों श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था के केंद्र बिंदु श्रीहरिमंदिर साहब स्वर्ण मंदिर का निर्माण करवाया। गुरु का बलिदान हमें प्रेरित करता है कि किसी भी परिस्थिति में अन्याय, अत्याचार के आगे झुकना नहीं है। बल्कि प्राणों की बाजी लगाकर हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए। लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया व छबील का आयोजन कर भंडारा चलाया गया। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर गिन्नी चड्ढा, कंपनी के सीईओ सीजे सिंह,जीएम निर्मल सिंह,जीएम दीपक पाठक,असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट रंजीत रंधावा,भूपेंद्र चौबे, एडवोकेट प्रमोद कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें