
थाईलैंड में नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के एक चाइल्ड केयर सेंटर में गुरुवार को मास शूटिंग हुई। इसमें 22 बच्चों समेत 31 की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने अपनी पत्नी, बच्चे समेत खुद को भी गोली मार ली। फायरिंग की वजह का पता नहीं चल पाया है।
इस घटना के जो वीडियो सामने आए हैं। उनमें साफ दिख रहा है कि लोग फायरिंग से बचते दिख रहे हैं। हमलावर थाईलैंड पुलिस का पूर्व ऑफिसर बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, 34 साल के पन्या कामराब ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को ड्रग्स केस में शामिल होने के कारण पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया था।

आरोपी पन्या कामराब।
खबर लगातार अपडेट हो रही है…