बुलंदशहर हिंसा का मास्टरमाइंड योगेश गिरफ्तार, ADG आनंद कुमार बोले- इंस्पेक्टर सुबोध को मिलेगा शहीद का दर्जा

लखनऊ। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने मंगलवार को बड़ा ब्यान दिया है. उन्होंने कहा कि  सुबोध कुमार हमारे लिए शहीद है और उन्हें शहीद का दर्जा ही दिया जाएगा। उनके परिवार की जो भी शिकायतें है उसे दूर करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार सिंह मुज्जफरनगर कांड की जांच अधिकारी थे लेकिन जांच उन्होंने फाइनल नहीं की थी। इस मामले में किसी अन्य अधिकारी ने मामले चार्जशीट दाखिल की थी और किन कारणों से उनका ट्रांसफर किया गया इसका खुलासा नहीं कर सकता।

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/12/04/bulandshahr-i-used-to-cry-bitter-sister-was-this-the-reason-behind-my-brothers-murder-news/

Image result for योगेश राज

मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार 

इसके बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया है कि हिंसा का मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार  कर लिया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना में किसी संगठन का हाथ नहीं है और योगेश का संबंध किसी संगठन से संबंध है या नहीं कह नहीं सकते हैं।

Image result for बुलंदशहर

आरोपियों की पहचान के लिए खंगाले जा रहे हैं वीडियो
उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 27 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट है। उन्होंने बताया कि नामजद लोग भीड़ में सबसे आगे थे और इसमें 50 अन्य लोग थे जिनकी पहचान के लिए वीडियो खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योगेश राज भी इस मामले में नामजद आरोपी है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी है। इस मामले में किसी संगठन का हाथ नहीं है और किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होगी।

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/12/04/bulandshahr-fir-against-bajrang-dal-bjp-and-vhp-worker-in-inspector-murder-case-in-bulandshahr-violence-news/

 

Image result for बुलंदशहर

पुलिस ने हवा में की थी फायरिंग
एडीजी आनंद कुमार ने कहा कि पहले ग्रामीणों की तरफ से फायरिंग की बात सामने आई है और पुलिस की तरफ से हवा में फायरिंग की गई थी। एफआईआर में भी ये बात कहीं गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में 18 से 20 वर्षीय सुमित की भी मौत हुई है और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टी हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि वह प्रत्यक्षदर्शी था या भी हमलावर।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें