दयावती दीवान सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेले का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बनाए मॉडल

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। गुलावठी रोड स्थित दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वधान में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि नवनीत सिंघल अग्रसेन इंटर कॉलेज गणित विषय के प्रवक्ता एवं अरुण प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गेसूपुर रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलित कर किया गया ।इस दौरान छात्र छात्राओं ने मॉडल व रंगोली भी बनाई ।मुख्य अतिथि नवनीत सिंघल ने बताया कि गणित को खेल-खेल में सीखना चाहिए।गणित व्यवहारिक जीवन में आने की कला है ।इस अवसर पर रंगोली ,भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता गणित की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों की सराहना करते हुए बताया कि उनके कॉलेज के बच्चे बड़े मन लगाकर पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है साथ ही काफी तरह के मॉडल भी तैयार किए हैं, इस अवसर पर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले