मथुरा : कोरोना से अब तक दो महिलाओं की मौत, दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 31


मथुरा । मथुरा जिले में कोरोना का कहर आगरा की तरह दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां बीते दो दिनों में जिले में कोरोना के 17 मामले पॉजिटिव आए है। वहीं शनिवार रात्रि एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है। अब मथुरा में कोरोना पॉजिटिव मौत का आंकड़ा दो और संख्या 31 हो चुकी है।

मथुरा के मिलिट्री हॉस्पिटल में आइसोलेट 55 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव रुकशाना पत्नी मोहसिन रफी की मौत रविवार तड़के दो बजे हो गई। रुकशाना की 27 अप्रैल के बाद तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर रखा गया था। रविवार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एकांत स्थान पर महिला का अंतिम संस्कार कराया है।

गौरतलब हो कि मथुरा में शुक्रवार को कोरोना के 10 व शनिवार को सात नए मामले सामने आए है। गुरूवार को जहां जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 14 थी, वह रविवार को 31 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दो केसों को इसमें शामिल नहीं किया है नहीं तो रविवार इसकी संख्या 33 होती।

सीएमओ डा. शेर सिंह ने बताया कि हॉटस्पार्ट एरिया मंडी रामदास के रावलिया गली में दो और कंस गली में दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन