मेयर सौम्या गुर्जर बनी योगा टीचर, सफाई कर्मचारियों को योग कराकर बताई ये खूबियां

जयपुर । योगा सभी के जीवन के लिये बहुत ही जरूरी है क्योंकि सबसे पहले स्वास्थ सही होगा तभी कोई अपने जीवन में विकास कर सकेगा। बता दें कि इस महीने 21 जून को वर्ल्ड योग डे पर होने वाले योग कार्यक्रम से पहले जयपुर मेयर सौम्या गुर्जर योगा टीचर की भूमिका में नजर आईं। जयपुर के विद्याधर नगर स्थित वार्ड 24 में निगम आपके द्वार कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनने पहुंचे मेयर ने वहां नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को योगा सिखाया। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को नियमित योग करने के लिए कहा ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे।

वर्ल्ड योग डे पर बोली मेयर

इस मौके पर मेयर ने कहा कि वर्ल्ड योग डे आ रहा है और योगा सभी को करना चाहिए। सफाई कर्मचारी जो पूरे शहर को स्वच्छ रखने का जिम्मा संभाले हुए है उनको स्वस्थ्य रखना बहुत जरूरी है। इसलिए उनको हर रोज योग करना चाहिए इसी उदेश्य से आज उन्हें योग करवाया गया।

लोगों की समस्याएं सुनीं

निगम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज ग्रेटर महापौर वार्ड 24 पहुंचीं और वहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने मेयर को समय पर हूपर नहीं आने, सफाई नहीं होने, सड़कें टूटी होने और रोड लाइट खराब होने की शिकायत की। इसके बाद मेयर ने वहां मौजूद मुरलीपुरा जोन उपायुक्त करणी सिंह को एक-एक समस्याओं को लिखकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि एक एक दिन पहले मेयर ने इसी वार्ड से इस अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन तब आयोजित कार्यक्रम में मेयर और स्थानीय विधायक नरपत सिंह राजवी भाषण देकर चले गए थे। इसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने इसका विरोध जताया था और स्थानीय लोग भी नाराज हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें