MCD का Exit Poll : दिल्ली वाले चुनाव में AAP को प्रचंड बहुमत, कांग्रेस की सीटें 10 से भी कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबर को हुए नगर निगम चुनाव ( delhi municipal elections) का एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ( exit polls 2022) के अनुसार, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) दिल्ली में बंपर जीत दर्ज कर उभरी है। एमसीडी चुनाव में आप को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को सिर्फ 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को 10 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं।

एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक आप को दिल्ली एमसीडी में 149-175 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी (bjp) को 70-95 सीटें मिलने का अनुमान है। दिल्ली एमसीडी चुनाव (mcd elections) में कांग्रेस (congress) को सिर्फ 1-10 सीटें मिल सकती हैं। फीसदी आंकड़े की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 43 फीसदी तक वोट मिलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा भाजपा को 35 फीसदी वोट एमसीडी चुनावों में मिल रहा है। वही कांग्रेस को 10 फीसदी तक वोट शेयर मिलने की संभावना है।

बता दें कि नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी में पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी की सत्ता थी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इसी साल केंद्र सरकार ने तीनों नगर निगमों को एक कर दिया था। जिसके बाद चुनाव देर से हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें