लखनऊ। डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में आयोजित हुआ सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एच0पी0वी0 टीकाकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बृजेश पाठक माननीय उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, सरकार एवं माननीय कैबिनेट मंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार थे और विशेष अतिथि, मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्य मंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार थे। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्य्रक्रम का शुभारम्भ किया गया उस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) सी0 एम0 सिंह, प्रो0 सोनिया नित्यानंद, कुलपति, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ, डॉ0 नीतू सिंह, नोडल अधिकारी, सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एच0पी0वी0 टीकाकरण एवं विभागाध्यक्ष] स्त्री एवं प्रसूति विभाग, संस्थान के अधिकारी, संकाय सदस्य, नर्सिंग कर्मचारी] कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राये इत्यादि उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 सी0 एम0 सिंहए के स्वागत भाषण से हुई उन्होंने अपने सम्बोधन में सर्वांइकल कैंसर के आकडें साझा करते हुये बताया कि सर्वांइकल कैंसर भारतीय महिलाओं में होने वाला दूसरा प्रमुख कैंसर है, उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के कारणों को भी साझा किया जिसमें कम उम्र में विवाह, दो से अधिक बच्चे, मासिक धर्म में अनियमितता, एक से अधिक व्यक्ति के साथ शारीरिक सम्बन्ध, धूम्रपान एवं कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने सम्बोधन में संस्थान द्वारा किये जा रहे सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एच0पी0वी0 टीकाकरण के कार्य की सराहना की और इसके ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हेतु आधुनिक संचार के माध्यम से कराये जाने पर विशेष बल दिया उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया बन्धुओं से भी प्रसार हेतु आग्रह किया। उन्होने बताया की मरीजो से प्राप्त प्रतिक्रिया के माध्यम से उन्हें संस्थान द्वारा दी जा रही गुणवत्तापरख सेवाओं का संज्ञान प्राप्त हो जाता है और इलाज हेतु मरीज पी0जी0आई0 के बाद लोहिया संस्थान ही आना चाहता है.
प्रो0 सोनिया नित्यानंद, कुलपति, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ने सभागार को सम्बोधित करते हुये बताया कि सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं एच0पी0वी0 टीकाकरण मुहीम उनके दिल के करीब है, और उसकी शुरूआत किस प्रकार हुयी उस पर विस्तृत रूप से अपने विचार साझा किये। उन्होने बताया कि माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश के सहयोग से एच0पी0वी0 टीकाकरण को भारत के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि एच0पी0वी0 टीकाकरण की वैक्सीन बहुत महगी होती है पर अब भारत द्वारा एच0पी0वी0 टीकाकरण स्वंय की वैक्सीन विकसित की जा रही है जो चिकित्सा क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि होगी ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संस्थान की इस पहल के लिए बधाई दी और आकडों को साझा करते हुये कहा कि कितने ही सर्वांइकल कैंसर के मरीजों की जानकारी प्राप्त ही नहीं हो पाती है इसका मुख्य कारण लोगो के बीच में इस बीमारी की जानकारी का अभाव है अतः इसका सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता इस बीमारी के इलाज में सहायक होगी।
डॉ0 नीतू सिंह, ने एच0पी0वी0 टीकाकरण की पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुये बताया कि माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से प्रो0 सोनिया नित्यानंद] तद्समय लोहिया संस्थान की निदेशक) की अध्यक्षता में वर्ष 2022 में संस्थान द्वारा सर्वांइकल कैंसर जागरूकता एवं एच0पी0वी0 टीकाकरण मुहिम की शुरूआत हुयी थी। उन्हांsने बताया कि अब तक लगभग 20000 से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा चुका है तथा 4700 से ज्यादा किशोरियों का मुफ्त टीकाकरण कराया जा चुका है। जागरूकता कार्यक्रम के अतंर्गत विभिन्न विद्ययालयों] विश्व विद्ययालयों] तथा हेल्थ सेंटर में शिविर लगायें गये। आज संस्थान के निदेशक प्रो0 डॉ0 सी0 एम0 सिंह के निर्देशन में आयोजित जागरूकता शिविर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की लगभग 150 छात्राओं का मुफ्त एचपीवी टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीकाकरण शिविर में आई छात्राओं को संस्थान द्वारा भेंट स्वरूप जूट बैग, किताबें, कलम और डायरी भी दी गयी।
इस अवसर पर डॉ0 नीतू सिंह द्वारा लिखी गयी अंग्रेजी पुस्तक सल्यूशनस अ गर्लस गाइड फ्रॉम टॉडलर टू टीन (Solutions: A Girl’s Guide From Toddler to Teen) का भी विमोचन हुआ किताब में किशोर उम्र में हो रहे शरीरिक व मानसिक बदलाओ] उनकी समस्या का समाधान पर तथा सर्वाइकल कैंसर को रोकने में एचपीवी वैक्सीन के महत्व पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी हैं।