
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। मीडिया कर्मी प्रशांत कौशिक के पिता सुधीर सैन कौशिक का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार स्थित रावली रोड के शमशान घाट पर किया गया। प्रशांत कौशिक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। निधन की खबर सुन क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। सैकड़ों लोगों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। परिजनों को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी गई। अंतिम संस्कार मैं पहुंचने वालों में महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल श्रमजीवी पत्रकार संघ रजनीश शर्मा संरक्षक चौधरी जितेंद्र सिंह कुंडू उपाध्यक्ष अमित चौधरी समाजसेवी राधे किशन अरोड़ा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल भाजपा वरिष्ठ नेता समाजसेवी अरविंद भारतीय प्रशांत खटीट संपादक पंकज ठाकुर डीके वशिष्ठ सचिन शर्मा रमाशंकर उपाध्याय समाजसेवी योगेंद्र गुप्ता लिली नवीन सिंघल आदि सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।