लापरवाही बरतने पर चिकित्साधिकारी ने जताई नाराज़गी, वेतन काटने की दी चेतावनी

भास्कर समाचार सेवा

शाहबाद/रामपुर। मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत एएनएम व सीएचओ की लापरवाही सामने आई है। जिस पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने फटकार लगाकर वेतन काटने की चेतावनी दी है। वहीं इस एक्शन से स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चाहल ने इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी । उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का पहला चरण मार्च और दूसरा अप्रैल ओर तीसरा चरण दो मई से शुरू हो गया है। जो कि 12 मई तक चलेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने इंद्रधनुष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सख्त निर्देश दिए है। डॉक्टर चाहल ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष टीकाकरण अभियान सरकार की प्राथमिकता वाला अभियान है। सरकार के विशेष प्राथमिकता वाले अभियान में लापरवाही किसी की भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । लापरवाही बरतने और इवनिंग मीटिंग में न आने पर स्वास्थ्य आरोग्य केंद्र के आठ सीएचओ को वेतन काटने की चेतावनी दी गई है। वहीं मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत एएनएम मुकेश लता पर आईएमआई की सूची अधूरी होने पर एएनएम की फटकार लगाई । 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें