
-सहारा स्टेट स्थित मकान पर पुलिस कुर्की की नोटिस चस्पा
गोरखपुर। खोराबार पुलिस ने रविवार को मेडिकल स्टोर संचालक हत्याकांड में फरार चल रहे हत्याभियुक्त निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पंकज शाही के सहारा स्टेट के मल्हार ब्लाक स्थित फ्लैट पर कुर्की की नोटिस चस्पा किया।
बताते चले कि 19 जनवरी 2021 की तकरीबन 8 बजें रात खोराबार क्षेत्र के रामपुर नथयी टोला निवासी रामाश्रय मौर्य बल्ली चौराहे से दुकान बंद करके घर आ रहे थे कि दुकान से महज 500 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था ।
इस मामले में खोराबार थाने में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पंकज शाही सहित 13 लोगों के खिलाफ हत्या तथा अन्य धाराओं नामजद मुकदमा दर्ज की है । कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को हल्का दरोगा पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति में डुगडुगी बजवा कर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।इस मौके पर दरोगा रवि राय सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।