सरकार से नाराज चिकित्साकर्मियों ने काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन


भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर काफी समय से कोई निर्णय न लिए जाने से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। कर्मचारियों के हितों के कारण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद उत्तर प्रदेश आंदोलनरत है परिषद के द्वारा क्रमवत चलाए जा रहे आंदोलन में बीते दिन जिला चिकित्सालय और जनपद बिजनौर के विभिन्न चिकित्सालयों में समस्त विभागों के कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर अपना कार्य करते हुए सरकार के प्रति अपना विरोध प्रकट किया। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद बिजनौर के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रवि ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में सरकारी कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर और जान गंवा कर भी देश सेवा की है और सरकार के हर आदेश का पालन किया।

ऐसे में सरकार को कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को अतिशीघ्र पूरा करना चाहिए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बिजनौर के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा ने कहा विशम से विशम परिस्थितियों में सरकारी कर्मचारी ही कार्य कर अपने कर्तव्यों को पूरा करता है कर्मचारियों के दम पर ही सरकारे वाहवाही लूटती है। संविदा, ठेका प्रथा, एनपीएस आदि कर्मचारियों पर थोपकर उनका शोषण कर रही है। सरकार को तुरंत कर्मचारियों की मांगों को पूरा करना चाहिए। इस मौके पर राम सिंह, एसके अमोली, आंनद प्रकाश, अशोक भंडारी, प्रदीप बेलवाल, संजीव कुमार, नीरज शर्मा, अमित भटनागर, राकेश चैहान, रजनी शर्मा, बबीता रानी, ममता चैहान, सलीम अहमद, वीके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें