मानव गुलदार संघर्ष निवारण के संबंध में बैठक आयोजित


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता मे मानव गुलदार संघर्ष निवारण के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बिजनौर के विभिन्न क्षेत्रों में गुलदार के हमलों की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभागीय निदेशक वानिकी को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिले में जिन क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की निरन्तर रूप से घटनाएं हो रही हैं या जहां गुलदारों की सक्रियता बनी हुई है, वहां वन विभाग विशेष रूप से सतर्कता और सजगता बरते और जनसामान्य को बचाव और सुरक्षा के लिए उपाय बताएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें एवं इसका रोस्टर भी बनायें। उन्होंने गुलदार सुरक्षा के लिए तैयारी कार्ययोजना विंदु की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि डिजास्टर मैनेजमेंट को प्रपोजल उन्हें तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों के लिये प्राथमिक उपचार किट तैयार कर ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यदि गुलदार का हमला होता है तो उससे संबंधित एक मेडिकल एसओपी तैयार करें। उन्होंने जन मानस के लिए खतरनाक साबित हो रहे गुलदारों को पकडऩे के लिए पिंजरे लगाने और प्रभावित क्षेत्रों में वन कर्मियों की सघन गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्रों/मानव वन्यजीव संघर्ष के दृष्टिगत संवेदनशील चिन्हित क्षेत्रों विशेष रूप से जो आबादी से लगे हों, में नियमित रूप से गश्त बढ़ाई जाये। गश्त के दौरान स्थानीय निवासियों से भी नियमित जन संपर्क किया जाये तथा उनको वन्यजीवों से सुरक्षा के उपायों के विषय में जागरूक किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, डीएफओ, पंचायत राज, सिंचाई, पर्यावरण सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन