
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़।थाना कोतवाली प्रांगण में निराश्रित पशुओं की समस्याओं के समाधान के लिए एक बैठक आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार।बैठक मैं उपस्थित सचिव लेखपाल व ग्राम प्रधानो ने सभी व्यक्तियों से कहा कि छुट्टा जानवरों को सड़क पर न आने दें और किसी को भी इजाजत नहीं दी जाती की लोग सड़कों पर जानवर छोड़ें । उन्होंने कहा किसी ने भी यदि सड़कों पर छुट्टा जानवर छोड़ने की कोशिश की तो उसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा अधिकारियों ने कहां की लोगो को जागरूक होने की जरूरत है। आ आगेअधिकारियों ने पशुओ का सत्यापन करने की बात कही। तथा गुरूवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में तहसीलदार गोपेश तिवारी , सीओ सर्वम सिंह व बीडीओ रविप्रकाश सिंह ने आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के मुददे को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशो की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगो से सहयोग करने की अपील की तथा लोगो को पशु न छोड़ने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया।इसके अलावा उन्होने छोड़े गये पशुओ का सत्यापन करने सहित गांवो में प्रत्येक घर मे उपस्थित पशुओ की सूची बनाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि लोगो को जागरूक करे ।कि वह अपने पालतू पशुओ को न छोड़े । तथा उन्होंने कहा कि यदि कोई टैग लगा पशु मिलता है तो पशु स्वामी की जानकारी कर उसके विरूद्ध कानूनी व विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।इसके उलावा उन्होंने चरागाह व सांडघर आदि की भूमि को चिन्हित करने को लेकर तथा उसे कब्जामुक्त कराकर उसमे गौशाला व चारा बोया जा सके ।इस अवसर पर तहसीलदार गोपेश तिवारी, नायाब तहसीलदार अजय कुमार, सीओ सर्वम सिंह, बीडीओ रविप्रकाश सिंह, पशु चिकित्सक, कोतवाल मनोज कुमार सिंह , इंस्पेक्टर क्राइक आरपी सिंह,पंचात सचिव, चेयर पर्सन पति सलीम अंसारी ,लेखपाल आदि सहित अनेक ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।