ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के मूल स्वरूप को बदले जाने के विरोध में दिया ज्ञापन

परिक्रमा मार्ग के स्वरूप को पुनः की तरह ना करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। मंगलवार को कड़ी धूप में सैकड़ों की संख्या में लोग जिला अधिकारी के कार्यालय के बाहर ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के मूल रूप मैं बदलाव के विरोध में ज्ञापन देने के लिए एकत्रित हुए । उन सभी लोगों का कहना था की ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के मूल रूप मे प्रशासन द्वारा जो बदलाव किया गया है उसे पुनः पूर्व की भांति ही कर दिया जाए जिससे कि परिक्रमाथीयो की धार्मिक आस्था आहत ना हो सके। बताया गया कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा जनपद में प्रवेश के साथ ग्राम शेखसाई से बरका, धनोता, खेराल बीसा, शेर नगर, मझौई, सहजादपुर, बड़ा, रामपुर, उझानी से शेरगढ़ खेलन वन होते हुए आगे जाती है परंतु संज्ञान में आया है कि इसको छोटा करके शेखसाई से गोपाल बाग, कोसीकला से शेरगढ़ दर्शाया गया है जो कि मूल स्वरूप से बिल्कुल भिन्न है इस परिवर्तन के कारण सभी ब्रजवासी दुखी व परेशान हैं। जिला पंचायत सदस्य आरपी सिंह ने बताया की पूर्व में भी ज्ञापन जिलाधिकारी को दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी इस मांग पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है और आज मंगलवार को भी वह सभी लोग जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने के लिए आए हैं यदि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह आंदोलन करेंगे। जिलाधिकारी पुनीत खरे की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता सीओ सदर द्वारा ज्ञापन लिया गया। इस अवसर पर 15 गांव के लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले