मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक के लिए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

क़ुतुब अंसारी 
मिहींपुरवा (बहराइच) मिहींपुरवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी से मिला। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बाजार में नेपाली शराब, गुटखा समेत अन्य मादक पदार्थों पर रोक लगाने की मांग की। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
मिहींपुरवा बाजार के साथ आसपास के गांव नेपाल सीमा से सटे हुए हैं। ऐसे में यहां पर नेपाल में प्रतिबंधित गुटखा, नेपाली शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री जोरों पर है। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इस पर मिहींपुरवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी कीर्तिप्रकाश भारती को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारियों ने मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की। सभी ने कहा कि मुर्तिहा व मोतीपुर क्षेत्र से काफी संख्या में गुटखा, शराब की तस्करी कर बेची जा रही है।
वहीं यूरिया से निर्मित शराब की बिक्री हो रही है। जिसका प्रयोग कर युवा बर्बाद हो रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने पुलिस को जांच सौंपकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राहुल मदेशिया, बाबूलाल, बिल्लू सोनी, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment