पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

  • उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले सौंपा ज्ञापन

मथुरा। शुक्रवार को नेशनल हाईवे 19 पर स्थित संस्कृत यूनिवर्सिटी में भाजपा के जिला प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने मिलकर छाता तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर एक ज्ञापन दिया और इसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही कारने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की दोबारा सरकार बनने के बाद भी छाता तहसील में भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। छाता तहसील में इस समय कोई भी कार्य बिना सेवा शुल्क के नहीं किया जा रहा और सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मचारी ही कार्य कर रहे हैं। लोगों की जेब को काटने में लगे हुए हैं। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि छाता तहसील में इस समय भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसको लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को एक लिखित ज्ञापन दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि छाता तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कराया जाए। वहीं ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर जोर दिया गया है।