
भास्कर समाचार सेवा
डिबाई नगर की सामाजिक संस्था बुलंद जागरूक मंच के पदाधिकारियों व संस्था के सदस्यों द्वारा शुक्रवार महादेव चौराहे पर स्थित विधायक कार्यालय तथा नगर पालिका परिषद कार्यालय पर जाकर क्रम-से क्षेत्रीय विधायक श्री चंद्रपाल सिंह एवं नगर चेयरमैन अरुण कुमार सिंघल को नगर के मुख्य चौराहों सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर एडवांस (अत्याधुनिक) सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है
ज्ञापन/मांग-पत्र में कहा गया उदाहरण के तौर पर डिबाई विधानसभा क्षेत्र के ही नगर पंचायत नरौरा में भी दर्जनों से अधिक सीसीटीवी कैमरे पिछले कई वर्षों से संचालित हैं जिसमें साइकिल, बाइक जैसी छोटी-मोटी चोरी सहित कई बड़े क्राइम रोकने में भी शासन-प्रशासन को काफी फायदा पहुंचा है ।
ज्ञापन सौंपते समय मुकेश अग्रवाल (नगर संयोजक हिंदू युवा वाहिनी), अंशुल वार्ष्णेय (गुरु), रवि सिन्हा, सन्नी सिंघल, एडवोकेट मदन कुमार लोधी, सचिन मित्तल, वैभव शर्मा (बाबा), योगेश जैसवाल, हर्षित अग्रवाल सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित रहे ।
संस्था के संस्थापक अभिषेक सिन्हा ‘रवि’ ने जानकारी देते हुए बताया किया यह मुद्दा पूर्व विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत के कार्यकाल में भी उठाया गया था परंतु अंतिम समय आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया । उन्होंने कहा कि जनहित एवं समय की आवश्यकता देखते हुए नगर क्षेत्र में इन चिन्हित जगह पर सीसीटीवी कैमरे अति शीघ्र लगवाने की कृपा करें ।
मांग पत्र के संग संगलित एक अटैच पत्र में नगर के लगभग एक सभासद गण, विभिन्न संस्थाओं के पधाधिकारी, राजनेता, अधिवक्ता, डॉक्टर, व्यापारियों सहित इस मांग को समर्थन देने हेतु नगर के कई गणमान्य लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए
इधर विधायक जी ने पालिकाध्यक्ष को फोन कर आगामी नगर पालिका बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए कहा
दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने विषय पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द इस समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है।