बाहुबली की दबंगई, प्रापर्टी डीलर को पहले किया अगवा फिर जेल में पिटवाया, FIR दर्ज

एक बार फिर अतीक अहमद का नाम सुर्खियों में है. मामला ही कुछ ऐसा है. बताते चले बाहुबली नेता अतीक अहमद का आतंक सलाखों में भी बरक़रार है. अतीक की गुंडागर्दी का एक नज़ारा जब सामने आया जब जेल में ही बाहुबली नेता के  गुर्गों ने कारोबारी को किडनैप कर जेल में कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उनकी पांच कंपनियों का मालिकाना हक दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया और गाड़ी भी छीन ली।

देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर उनके गुर्गों ने आलमबाग के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को 26 दिसंबर को उनकी गाड़ी समेत घर से अगवा कर लिया। देवरिया जेल में मोहित को ले जाकर बैरक में पीटा और कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उनकी पांच कंपनियों का मालिकाना हक दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया और गाड़ी भी छीन ली। कारोबारी शुक्रवार रात कृष्णानगर कोतवाली पहुंचा और अतीक अहमद, उनके बेटे उमर समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने दो आरोपियों को गोमतीनगर से गिरफ्तार किया है। उमर और अन्य आरोपी फरार हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला 

रंगदारी देने से मना करने पर किया अगवा
रियल स्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल से अतीक अहमद पहले भी कई बार रंगदारी वसूल चुका था। मोहित के मुताबिक पूर्व सांसद के खौफ की वजह से वह पुलिस के पास नहीं गया था। इस बीच अतीक की नजर उसकी एक जमीन पर पड़ गई। कुछ दिन पहले फोन कर करोड़ों रुपए की जमीन अतीक के नाम पर करने के लिए कहा गया। मोहित ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया। नतीजतन अतीक ने अपने गुर्गों को कारोबारी का अपहरण करने के लिए लगा दिया। बुधवार को मोहित अपने ऑफिस से निकल रहा था। तभी बदमाशों ने कार समेत उसको अगवा कर लिया। तमंचे के बल पर बंधक बना कर उसे देवरिया जेल में अतीक अहमद के सामने पेश किया गया। जहां उस पर जमीन सादे स्टाम्प पेपर पर साइन करने का दबाव बनाया गया। इनकार करने पर अतीक, उसके बेटे उमर, गुर्गे गुरफान, फारूख, गुलाम व इरफान ने जेल की बैरक में मोहित को बेतहासा पीटा। तमंचे की बट व लोहे की राड से उस पर कई वार किए गए। उसके बेसुध होते ही जबरन सादे स्टाम्प पेपर पर दस्तखत बनवा लिए गए।

शिकायत करी तो जान से जाओगे
मोहित के मुताबिक जेल के अन्दर उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान जेल अधिकारी मौन रहे। उसने बताया कि अतीक अहमद ने करीब 45 करोड़ रुपए की सम्पत्ति अपने नाम करा ली। उसकी एसयूवी गाड़ी भी पूर्व सांसद के गुर्गो ने लूट ली। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस में जाओगे तो अपनी जान से हाथ धो बैठोगे।

शुक्रवार देर रात लिखा मुकदमा
देवरिया जेल से किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा मोहित दोस्तों की मदद से लखनऊ पहुंचा। शुक्रवार को उसने पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर घटना के बारे में बताया। कारोबारी का अपहरण कर जमीन के कागज पर दस्तखत कराए जाने की बात पता चलते ही पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। नतीजतन कृष्णानगर थाने में अपहरण, धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने, जाली कागज तैयार करने व आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

गोमतीनगर के अपार्टमेंट से अतीक के गुर्गे गिरफ्तार
कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने बताया कि कारोबारी के साथ हुई वारदात की छानबीन में जुटी कृष्णानगर पुलिस ने गोमतीनगर के सिल्वर लाइन अपार्टमेंट से सुलतानपुर निवासी गुलाम इमामुद्दीन व प्रतापगढ़ निवासी इरफान को गिरफ्तार किया। उनके पास से मोहित जायसवाल से लूटी गई एसयूवी गाड़ी भी बरामद हुई। वहीं, पुलिस टीमें बना कर अतीक के बेटे उमर व अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। एक टीम ने इलाहाबाद में डेरा डाला हुआ है। इसके अलावा अन्य शहरों के लिए भी टीमें रवाना की गई हैं।