मौसम विभाग ने दिल्ली में जारी की बारिश की आशंका, तापमान पहुंचा 15 डिग्री सेल्सियस

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफ़दरजंग के क्षेत्र में 15, पालम 15.7, लोधी रोड 14.8 और रीज में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह कि सामान्य से लगभग तीन से चार डिग्री अधिक है. वहीं राजधानी दिल्ली का आज अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

साथ ही राजधानी दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तेज हवा के साथ हल्की बरसात का अनुमान भी मौसम विभाग के द्वारा जताया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो हफ़्तों से लगातार मौसम में बदलाव देखे जाने के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार राजधानी दिल्ली में गर्मियों की दस्तक जल्दी हो गई है, जिसके चलते तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है.

आज राजधानी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है, जो कि सामान्य के मुकाबले लगभग तीन से चार डिग्री अधिक है. वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आज भी बरसात होने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें