Microsoft ने लॉन्च किया विंडोज 365, जानिए ऑपरेटिंग सिस्टम

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक नए प्रोडक्ट विंडोज 365 का ऐलान किया है. इस विंडोज को आप वेब ब्राउजर के जरिए भी एक्सेस कर सकते है. माइक्रोसॉफ्ट के लक्ष्य कि हर कंप्यूटर सिस्टम पर उनका विंडो रन करे. इस लक्ष्य के तहत अब कंपनी अपने पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 और विंडोज 11 को वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस देने की योजना बना रही है. क्लाउड कंप्यूटिंग और स्टे फ्रॉम होम के नए संस्करण में कंपनी कॉर्पोरेट सेक्टर को अब क्लाउड कंप्यूटर योजना के तहत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को वेब ब्राउज़र के जरिए एक्सेस का ऑप्शन दे रही है. यह फीचर्स विभिन्न सब्सक्रिप्शन पैकेज में कंपनियों के लिए उपलब्ध रहेगा. 

माइक्रोसॉफ्ट के जनरल मैनेजर वांगुई मकलेवी ने बताया, “विंडोज 365 इंस्टेंट बूट एक्सपीरियंस फीचर्स प्रदान करेगा. यह इंस्टैंट बूट अप कंपनी के एम्प्लॉई को विंडोज का एक्सेस किसी भी डिवाइस पर देगा जो वेब ब्राउजर को सपोर्ट करता है.” हालांकि विंडोज 10 और विंडोज 11 कंप्यूटर पर बेहतरीन सर्विस देते हैं, लेकिन कंपनी अन्य कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि Mac OS, लाइनक्स, iPads और यहां तक की एंड्रायड डिवाइस को टारगेट करने के लिए यह दांव लगा रही है. माइक्रोसॉफ्ट 365 संस्करण किसी भी भी डिवाइस से इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमे मॉडर्न वेब ब्राउजर जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट की ही Edge ब्राउजर या फिर गूगल क्रोम ब्राउजर का सपोर्ट हो. 

माइक्रोसॉफ्ट के इस नए वर्जन को उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस में मिनिमम 2 GB रैम और 64 GB से लेकर 256 GB का इंटरनल स्टोरेज होना चाहिए. कंपनी इस विंडोज के दो संस्करण मार्केट में उतारेगी जो कि बिजनेस और इंटरप्राइजेज होगा. यह विंडोज केवल बिजनेस के लिए उपलब्ध होगा. इन दोनों वर्जन के लिए 12 कॉन्फिगरेशन की जरुरत पड़ेगी और कोई भी बिजनेस इन दोनो में से किसी का भी चुनाव कर सकता है. कंपनी इस फीचर्स की शुरुआत 2 अगस्त से करने जा रही है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें