900 रुपया प्रति माह गायो के चारे के लिए देगा पशुपालन विभाग
चित्र परिचय :002- बाल विकास परियोजना द्वारा कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह व सी डी पी ओ रुपाली सिंह दुधारू गाय देते हुए
भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। बाल विकास परियोजना द्वारा जरवल ब्लाक मुख्यालय पर अतिकुपोषित दो बच्चों के परिवार वालो को दुधारू गाय दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह द्वारा किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रुपाली सिंह ने विकास खण्ड के ग्राम करमुल्लापुर के निवासी पीहू पुत्री रामनारायण व ग्राम झुखिया के निवासी श्याम सुंदर पुत्र धर्मेंद्र को अति कुपोषित होने पर एक एक गाय दी गईं । बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि यह गाय गौ आश्रय स्थल अहाता से लाकर बच्चे के परिवार वाले को दी गई । जिससे गाय से प्राप्त दूध बच्चों को देने से कुपोषण दूर किया जाएगा । जरवल के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव सक्सेना ने कहा कि उस गाय के रख रखाव के लिए भरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रति दर से तीस रुपये प्रतिदिन के रूप में नो सौ रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इस मौके पर सुपरवाइजर रिंकू जैसवाल , नीलम सिंह सुनीता मिश्रा , आदि लोग मौजूद रहे ।