खनन माफियाओं ने एसडीएम की गाड़ी के आगे पलटी रेत से भरी ट्राली,बाल बाल बचे

थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले पुलिस की मिलीभगत के चलते बुलंद

एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राली व चालक पकड़कर पुलिस को सौंपे

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा(नौहझील) थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौंसले सातवें आसमान पर हैं। हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि क्षेत्र में पहुंचे एसडीएम की गाड़ी को देख पहले रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को स्पीड में दौड़ाया, फिर पीछा कर रही एसडीएम की गाड़ी को करीब आता देख माफिया ने गाड़ी के सामने रेत से भरी ट्राली को पलट दिया जिसमें एसडीएम बाल बाल बच गए।
जानकारी अनुसार एसडीएम मांट इन्द्र नंदन सिंह नगर पंचायत बाजना स्थित बड़ा बाजार में बनी इंटर लाकिंग सड़क का निरीक्षण करने आ रहे थे तभी खनन माफियाओं के रेत से भरे चार पांच ट्रैक्टर ट्राली खानपुर रोड़ से कस्बा बाजना में घुसे जहां एसडीएम की गाड़ी को देख माफियाओं ने ट्रैक्टर दौड़ा दिये।पीछा करते करीब पहुंचे एसडीएम की गाड़ी पर माफियाओं ने रेत से भरी ट्राली को पलटने का प्रयास किया जिसमें वह बाल बाल बच गए। वहीं एसडीएम मांट इन्द्र नंदन सिंह ने ट्रैक्टर ट्राली व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी देते हुए एसडीएम मांट इन्द्र नंदन सिंह ने बताया कि वह बाजना स्थित बनी सड़क का निरीक्षण करने जा रहे थे। माफियाओं ने उनकी गाड़ी के आगे रेत से भरी ट्राली को पलट दिया।वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। इलाका पुलिस को बुलाकर पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली व चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

वहीं जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी बाजना उमेश चंद शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली व चालक को पकड़ लिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने व चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की सेटिंग के चलते हो रहा अवैध खनन

नौहझील थाना क्षेत्र में खनन माफिया पुलिस से सेटिंग कर बेफिक्र होकर धड़ल्ले से खनन करने में लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र के खानपुर,मंडारी,बाघर्रा, रायपुर,फरीदमपुर,भैरई व फिरोजपुर पर बड़े स्तर पर खनन होता है। खनन माफिया ट्रैक्टर के हिसाब से महीनेदारी पुलिस को देते हैं, जिससे खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं।

खनन माफियाओं पर क्या कर पायेगी पुलिस कार्रवाई

अब देखना यह होगा कि एसडीएम के बाल बाल बचने के बाद क्या पुलिस खनन माफियाओं पर कार्रवाई करेगी या खनन माफिया इसी प्रकार खनन कर घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले